Affiliate marketing se paise kaise kamaye, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

Affiliate marketing se paise kaise kamaye, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है  इससे पैसे कैसे कमाए ? ऐसे बहुत सारे सवाल जिनका जवाब आप सर्च कर रहे होंगे। आज हम कोशिश करेंगे की आपको हर सवालो के जवाब दे जो Affiliate Marketing को समझने में आपकी हेल्प करेंगे। आज इस पोस्ट में हम निचे दिए हुए कुछ जरुरी पॉइंट कवर करेंगे जो आपके लिए Affiliate Marketing को समझने में और यदि आप इसे शुरू करते है तो आपको काफी हेल्प करेंगे।

Affiliate marketing se paise kaise kamaye, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

  • एफिलिएट मार्केटिंग क्या है क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
  •  Affiliate Marketing क्या है?
  • Affiliate Marketing  कैसे काम करती है ?
  • Affiliate Marketing Kya Hai, कैसे करें और इसके फायदे व नुकसान
  • Affiliate Marketing से रिलेटेड पूछे जाने वाले सरे सवालों (Frequently Asked Questions) को कवर करने की कोशिश करेंगे।
    Affiliate marketing se paise kaise kamaye - एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

    Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको प्रोडक्ट का स्टॉक नहीं रखना होता है, आप किसी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है। सुनने में यह बिज़नेस बहुत आसान लगता है की Affiliate Link को post करे और मार्केटिंग स्टार्ट पर इसमें कुछ छोटी छोटी चीजे होती है जिन्हे आज हम कवर करेंगे और आपको हेल्प करेंगे इसे पूरी तरह समझने में। जो भी Online Business' शुरू करना चाहते है कुछ प्रोडक्ट सेल करना चाहते है उनके लिए Affiliate Marketing एक बहुत अच्छा option है।

    Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जहा आप दूसरी company के प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट या blog पर प्रमोट करते है और जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है तो उन्हें खरीदता है और उसके खरीदने के बाद आपको एक कमिशन मिलता है जो की हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है। आप अपनी वेबसाइट पर जो प्रोडक्ट आपको लगता है या जिसकी दमाद ज्यादा है उसे प्रमोट कर सकते है जैसे की होस्टिंग सर्विसेज , क्लॉथ , इलेक्ट्रॉनिक , इत्यादि

    किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग जिस पर आप ये प्रोडक्ट प्रमोशन करने वाले है उस में डेली यूजर विजिट मतलब की इंटरनेट ट्रैफिक कम से कम 5000 से 7000 डेली का होना चाहिये। यदि कम ट्रैफिक होगा तो आपको कम प्रॉफिट होगा। Affiliate Marketing की लिंक्स को आप सोशल मीडिया चेनल जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे और भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते है। सोशल मीडिया से भी काफी यूजर आज कल online shopping कर रहे है।

    Affiliate Marketing business की शुरुवात करने के लिए कोई स्पेशल skill की जरुरत नहीं होती है आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए।

    Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) कैसे काम करता है? 

    जैसा की आपको पता होगा Marketing करने के लिए काफी पैसों की जरुरत होती है तो हर company या organization मार्केटिंग अलग अलग तरह से करती है अपने प्रोड्कट को सेल करने के लिए आज कल बहुत सी company या organization Affiliate Marketing ऑफर करती है कोई भी व्यक्ति इसे ज्वाइन कर सकता है जिसका ब्लॉग या वेबसाइट है। जैसे आप Affiliate Marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो आपको वह से बैनर , Affiliate Marketing link , इस तरह के बहुत से tool दिए जाते है जिन्हे आप अपनी वेबसाइट पर उसे करके product को प्रमोट कर सके। जब ये बैनर या Affiliate Marketing links आप अपनी वेबसाइट पर लगते है और आपकी वेबसाइट पर आपने वाले विज़िटर्स उन पर क्लिक करते है तो वो प्रोडक्ट की वेबसाइट पर automatic redirect हो जाते है और विजिटर उस product को वहां से खरीद पाता है। और फिर उसके बाद आपको commission मिलता है।

    Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions (परिभाषा ) (एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए) Affiliate क्या होता है ? चलिए जानते है, Affiliate उन्हें कहते, जो दूसरी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को अपनी website , Blog या Social Media पर प्रमोट करता है , ये काम कोई भी कर सकता है।

    Affiliate Marketplace होता है? चलिए जानते है, जो भी companies अपने Product category को Affiliate Program के अंतर्गत रखती है और यूजर को परमिशन देती है की वो प्रोड्कट की Affiliate Marketing कर सकता है उस तरह की प्लेस को Affiliate Marketplace कहते है।

    Affiliate ID क्या होता है ? चलिए जानते है, जब भी कोई यूजर किसी बड़े ब्रांड की वेबसाइट पर जा कर अकाउंट बनता है जो company Affiliate Program ऑफर कर रही है तो अकाउंट बनाने के बाद हर यूजर को उसकी एक unique ID मिलती है जिसे Affiliate ID कहते है। इस unique ID के जरिये आप अपनी सेल्स रिपोर्ट , कितने visitors ने आपकी वेबसाइट पर विजिट किया इसकी साडी जानकारी मिल जाती है और इसी unique ID से आपकी सेल्स को ट्रैक करने में कंपनी को मदद मिलती है।

    Affiliate link क्या होता है ? चलिए जानते है, जब भी आप Affiliate Program ज्वाइन करते है तो आपको ज्वाइन करने के बाद वह कुछ प्रोडक्ट लिस्ट और उनकी category शो होती है फिर आप उनमे से जिस भी प्रोड्कट को सेलेक्ट करते है तो हर प्रोड्कट का एक अलग अलग लिंक होता है और उस लिंक में आपका unique ID भी होता है, इसी लिंक को Affiliate link कहते है इसी लिंक को आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा कर सेल स्टार्ट कर सकते है।

    Commission क्या होता है ? चलिए जानते है, सभी बड़ी कम्पनिया अपने अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए कुछ Commission ऑफर करती है , और ये Commission हर Product के अनुसार अलग अलग होता है, Commission की जानकारी व terms and condition वेबसाइट पर उपलब्ध होती है, जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आ कर link को क्लिक करके प्रोड्कट खरदिता है तो आपकी एक सक्सेसफुल sale हो जाती है और उस सेल में कुछ हिस्सा (Commission ) को की पहले से ही निर्धारित होता है वो आपके Affiliate account में शो होने लगता है।

    Link Clocking क्या होता है ? चलिए जानते है, जब भी किसी प्रोड्कट को सेलेक्ट करते है तो आपको उस प्रोडक्ट की एक Link मिलती है, वो Link काफी बड़ी होती है तो अधिकतर लोग उसे URL Shortener के जरिये छोटा बनाते है उसे ही Link Clocking कहते है।

    Affiliate मैनेजर क्या होता है ? चलिए जानते है, जब भी आप किसी बड़ी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो आपके लिए एक मैनेजर आपॉइंट किया जाता है जो आपको टेक्निकल या सेल्स में आने वाली किसी भी प्रॉब्लम का समाधान देता है। और ये मैनेजर आपको आपकी सेल्स को कैसे बढ़ाये उसके बारे में भी हेल्प करते है।

    Payment Mode क्या होता है ? चलिए जानते है, जब आप सक्सेसफुली एफिलिएट मार्केटिंग की कंपनी ज्वाइन कर लेते है, तो आपको सेल करने के बाद मिलाने वाले Commission को सक्सेस्फुल्ली आपके अकाउंट में पहुंचने के लिए हर कंपनी अलग अलग जरिया प्रदान करती है जैसे की PayPal , वायर Transfer, UPI Payment , Cheque etc. इस तरह के मोड को ही Payment Mode कहा जाता है आप अपनी सुविधा अनुसार Payment Mode सेलेक्ट कर सकते है।

    Payment Threshold क्या होता है ? चलिए जानते है, जब भी आप किसी कंपनी मे As a Affiliate Marketer ज्वाइन करते तो हर कंपनी आपने Payment Threshold मतलब की minimum withdrawal की जाने वाली राशि जो आपके द्वारा किसी प्रोडक्ट को सेल करके प्राप्त होती है, वो अलग अलग होती है।

    Example :- यदि किसी कंपनी का Payment Threshold 1000 रुपया है और जब आप सेल करके इतना कमिशन कमा लेते है तो आप पैसा लेने के लिए eligible हो गए है , परन्तु यदि 1000 से कम earning हुआ है तो आपको वेट करना होगा पेमेंट withdrawal लिए।

    Affiliate Marketing service कौन कौन ऑफर करता है? चलिए जानते है, ये जानकरी निकलना बहुत आसान है आप Google Search में जाये और वहा टाइप करे "affiliate marketing websites" तो आपको बहुत सारी website की list मिल जाएगी जो ये सर्विस प्रोवाइड कराती है । और उनकी डायरेक्ट एफिलिएट लिंक भी मिल जाएगी। Example के लिए मान लीजिये आपको अमेज़न की एफिलिएट लिंक सर्च करना है तो आप google में टाइप करेंगे "amazon affiliate link" डायरेक्टली amazon का affiliate link मिल जायेगा।

    हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे है आप इनकी एफिलिएट मार्केटिंग सर्विसेज में ज्वाइन कर सकते है (Affiliate Marketing क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए )

    1. JVZoo
    2. Amazon
    3. Flipkart
    4. Digit 24
    5. Clickbank

    Website के बिना Affiliate Marketing कर सकते है ? चलिए जानते है, जी बिलकुल आप बिना website या blog के भी Affiliate Marketing कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

    Social Media Group बनाकर :- आज का के दौर में हर कोई किसी न किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉम पर एक्टिव है जिनमे से कुछ फेमस प्लेटफार्म है Facebook , Instagram और Twitter. आप इन platform पर आपने account बनाकर सुर इन्समे ग्रुप बनाकर यहाँ प्रमोशन कर सकते है।

    YouTube चैनल बनाकर :- YouTube पर चेनल बनाकर आप प्रोडक्ट प्रमोशन कर सकते है , सबसे ज्यादा कमाई YouTube से होती है Affiliate Marketing में ये एक सर्वे के दौरान जानकारी मिली है।

    Google or Facebook ads :- Google or Facebook ads पर भी paid ads लगाकर आप Affiliate Marketing कर सकते है ads रन करने से आप डिडक्ट उन्ही कस्टमर को टारगेट कर पाएंगे जो शॉपिंग में इंटरस्टेड है।

    Influencer :- आपने देखा होगा FaceBook, Instagram , और Twitter पर किसी किसी के मिलियन फॉलोवर्स रहते है उन्हें हम Influencer कहते है। Influencer के द्वारा भी पोस्ट करवा कर आप Affiliate Marketing कर सकते है। Influencer इसके लिए कुछ payment भी लेते है जो आप उनसे पूछ सकते है।

    Affiliate Program से Payment कैसे मिलती है?

    जिस भी कंपनी में Affiliate Program को ज्वाइन करते है तो आप सबसे पहले ये जान ले की वो कौन कौन से Payment Mode को सपोर्ट कराती है। जैसे की PayPal , Bank Transfer , और cheque , Online UPI और हर Affiliate Program में कुछ Terms & Conditions होती है तो आपसे रिक्वेस्ट है की आप उस Terms & Conditions को अच्छे से read कर ले जिससे की आपको payment लेते टाइम किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    CPM (Cost Per 1000 impressions) :- Cost Per 1000 impressions का मतलब है की जब भी आप अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग की लिंक लगाते है तो आपकी वेबसाइट पर आने वाले विज़िटर उसे देखते है उसे impressions कहा जाता है , जब 1000 view उस link पर हो जाते है तो आपको एक पहले से तय किया हुआ commission मिलता है जो की उस कंपनी द्वारा दिया जाता है जिस कंपनी के Affiliate Program को आपने ज्वाइन किया है।

    CPS (Cost Per Sale) :- CPS (Cost Per Sale) मतलब होता है की जब भी आपकी वेबसाइट पर किसी विज़िटर ने विजिट किया और आपके द्वारा पोस्ट की हुई एफ्लीएट लिंक पर क्लिक करके उस product को ख़रीदा तो उस प्रोड्कट के sale पर जो commission मिलता है उसे CPS (Cost Per Sale) कहते है।

    CPC (Cost per click) :- CPC (Cost per click) मतलब होता है की जब भी आपकी वेबसाइट पर कोई विजिटर आया और आपने जो एफ्लीएट लिंक पोस्ट की थी और उस पर क्लिक करता है तो उस क्लिक से मिलाने वाले commission को CPC (Cost per click) कहते है।

    Popular Affiliate Marketing website कौन-कौन सी है ?

    Internet की दुनिया में बहुत सारी कम्पनी है जो affiliate marketing services ऑफर कराती है पर आज हम आपको कुछ Popular companies के बारे में जानकारी देंगे जो की अच्छा commission देती हो और जिनकी Market brad वैल्यू भी अच्छी हो।

    आप जब भी किसी भी कंपनी के affiliate program को ज्वाइन करे तो सबसे पहले उस कंपनी की Terms & Conditions read कर ले जो की affiliate program के लिए तय की गयी है और अचे से मार्किट रिसर्च भी बारे में , आपको जब भी ये चेक करना है की कोई कंपनी affiliate program की services देती है की नहीं तो गूगल में जा कर टाइप करे कंपनी का नाम और उसके आगे लिक दे affiliate तो गूगल में आपको डायरेक्ट लिंक मिल जायेगा उस कंपनी का और डिटेल्स भी।

    Best Affiliate Marketing Sites :

    1.  Amazon Affiliate
    2.  Snapdeal Affiliate
    3.  Clickbank
    4.  Commission Junction
    5.  eBay

    Affiliate Marketing के websites को join कैसे करें?

    यदि आप Affiliate Marketing ज्वाइन करना चाहते है तो आपको कुछ steps को फॉलो करके आपकी जानकर कंपनी को दे कर बहुत आसानी से join कर सकते है और उसके बाद आपकी Affiliate Marketing से कमाई चालू हो जाएगी।

    यदि आप Affiliate Marketing ज्वाइन करना चाहा रहे तो आपको सबसे पहले उस कंपनी के Affiliate Marketing page पर जाना होगा जहा से आप रजिस्टर कर सके। में आपको अमेज़न (Amazon) कंपनी कैसे ज्वाइन करे उसकी डिटेल्स बताने जा रहा हु। amazon affiliate join करने के लिए आपको amazon पर एक account create करना होगा। और amazon कंपनी के द्वारा कुछ जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो की इस प्रकार है -

    •  Name
    •  Address
    •  Email Id
    •  Mobile Number
    •  Pancard Detail
    • Blog / Website URL ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे )
    • Payment Details ( जिस medium के जरिये आप payment लेना चाहते है )

    आप अपनी सभी जानकारी ध्यान से सही दे क्योकि इसी जानकारी के आधार पर आपका रजिस्ट्रेशन होगा , जैसे ही आप पूरी जानकारी amazon को समिट कर देंगे तो आपको एक Verification Email आएगा। उस मेल को ओपन करके आपको Verification कम्पलीट करना होगा। Verification पूरा होने के बाद आप Login करेंगे तो आपको dashboard पर साडी डिटेल्स मिलेगी जहा से आप अपनी Affiliate Link ले कर उसे आपन वेबसाइट या ब्लॉग पर पोस्ट कर पाएंगे और आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी।

    क्या Affiliate marketing और Google AdSense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?

    जी ब्लिकुल कर सकते है। यदि आप दोनों में तुलना करे तो की Affiliate Marketing और Google AdSense में से सबसे ज्यादा इनकम किस्मे होगी तो में बताना चाहूंगा की की Google AdSense की तुलना में Affiliate Marketing की इनकम ज्यादा है। और Google AdSense के साथ साथ आप Affiliate Marketing की लिंक भी आपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते है। Google AdSense की policy के अनुसार Affiliate Marketing एक Legal बिसनेस है इसलिए Google AdSense हमेशा एफिलिएट मार्केटिंग को allow करता है।

    Google AdSense का approval लेने में बहुत मुश्किल आती है जबकि इसकी तुलना में Affiliate Marketing का approval आसानी से मिल जाता है। इसलिए blogger Affiliate Marketing पर जयदा काम करते है और इससे उनकी इनकम भी ज्यादा होती है।

    जितने ज्यादा product आप add करेंगे उतनी ही जड़ा income होने का chance रहेगा Affiliate Marketing से।

    FAQ

    एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

    Affiliate Marketing से पैसा कामना आसान है इसके लिए आपको टेक्निकल जानकारी होने की जरुरत नहीं है। एक बार आप अच्छे से Affiliate Marketing कारन सिख गए तो आप आसानी से 30000 से 100000 रुपए तक महीने कमा सकते है।

    क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

    नहीं आप बिना blog या website के भी Affiliate Marketing कर सकते है पर यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट होगा तो विज़िटर आपके ब्लॉग को फॉलो करके आपने आप आएंगे और इससे आपकी सेल और बढ़ेगी।

    क्या सभी companies Affiliate Marketing programs offer करती है?

    ये जानकरी तो बताना थोड़ा मुश्किल है पर अधिकतर company आज कल ऑफर कर रही है और यदि आप जनान चाहते है की कौनसी कंपनी ऑफर कर रही है तो Google में सर्च इंजन में जा कर टाइप करे Company का नाम + Affiliate तो आपको रिजल्ट मिल जायेगा।

    Affiliate Marketing करने के लिए कुछ कोर्स करना होता है क्या?

    जी नहीं किसी भी कोर्स करने की जरुरत नहीं है पर आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना चाहिए।

    बिना पैसे के affiliate marketing शुरू कर सकते है क्या?

    जी हाँ कर सकते है। आपको ब्लॉगर पर जा कर अकाउंट बनना होगा वहाँ पर आप आपने ब्लॉग लिख सकते है साथ में affiliate marketing की लिंक भी पोस्ट कर सकते है और इनकम स्टार्ट कर सकते है।

    निष्कर्ष 

    दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है एफिलिएट मार्केटिंग क्या है  इससे पैसे कैसे कमाए ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी।  और आप सभी से निवेदन है की आप ये पोस्ट आपने सभी मित्र या मिलने वालों से शेयर करे जो ऑनलाइन पैसा कामना चाहा रहे है।  

    दोस्तों मुझे आप कमेंट करके ये जरूर बताये की आपको ये जानकरी कैसे लगी और यदि आपका कोई फीडबैक है तो प्लीज हमारे शेयर करे। दोस्तों आपको  लगता है की आपको किसी टॉपिक की प्रॉपर डिटेल्स चाहिए तो आप वो टॉपिक भी कमेंट में शेयर करे हमारे साथ हम आपके साथ उस टॉपिक की प्रॉपर डिटेल्स पोस्ट शेयर करेंगे।  धन्यवाद ।  

    Post a Comment

    Please Do not enter any comment spam link in comment box.

    Previous Post Next Post
    //