url shortener se paise kaise kamaye । best tarike in hindi

url shortener se paise kaise kamaye । best tarike in hindi

URL shortener se paise kaise kamaye ? आज कल की दुनिया में हर कोई पैसा कमाने के लिए अलग अलग काम कर कर रहे है कोई जॉब कर रहे है , कोई बिसनेस कर रहे है कोई ऑनलाइन पैसा कमा रहा है और सब ये चाहते है की बिना पैसा लगाए घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सके। दोस्तों आज में कुछ ऐसे काम के बारे में बात करने वाला हु जिसमे आप बिना पैसा लगाए ऑनलाइन घर से पैसा बना सकते है। जी हां आज में आपको बताने वाला हूँ की यूआरएल शार्टनर से पैसे कैसे कमाए ?

इंटरनेट पर जब भी कोई वेबसाइट आप ओपन करते है जैसे की "www.google.com" इसे URL कहते है। और कुछ URL काफी बड़ी होती है तो अधिकतर लोग URL shortener के जरिये इन URL को छोटा करके इस्तेमाल करते है।

इंटरनेट की दुनिया में URL Shortener का आपने अलग ही role है। आपने देखा होगा की social media platform , blogger platform , E-commerce websites , और बहुत ऐसे वेबसाइट है जिनके URL जब आप इस्तेमाल करते है तो वो काफी बड़े बड़े होते है। उन्ही URL को छोटा करने को ही URL Shortener कहते है।

अधिकतर जो पोस्ट होती है चाहे वो सोशल मीडिया पर हो, या ब्लॉग पर हो या इ-कॉमर्स वेबसाइट पर हो UTM Tracking का इस्तमाल किया जाता है जिसके कारन ये URL काफी बड़ी हो जाती है। Bitly एक सूसबे पॉपुलर URL shortener tool है।

आपको सोच रहे होंगे की URL Shortener से आप कैसे पैसा कमा सकते है , हाउस वाइफ हो , स्टूडेंट हो या आप कही जॉब करते है आप सिर्फ 1 से 2 घंटे डेली दे कर भी बहुत अच्छी इनकम कर सकते है आज हम इस पोस्ट में आपको यही बताने वाले है की URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? (URL Shortener se paise kaise kamaye?)

url shortener se paise kaise kamaye । best tarike in hindi

URL Shortener एक तरह का वेबसाइट होता है जहा पर जा कर आप किसी भी बड़ी URL को छोटा कर सकते है, और छोटा करने के बाद आप आसानी से कही भी शेयर कर सकते है क्योकि आपने अधिकतर देखा होगा की जब भी कोई बड़ी यूआरएल आपको शेयर करनी हो तो बहुत प्रॉब्लमआती है तो उसी प्रॉब्लम का समाधान आपको यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पर मिल जाता है।

    मान लीजिये आपने किसी वेबसाइट की URL को URL Shortener वेबसाइट के जरिये छोटा करा और आपने किसी के साथ शेयर करा। फिर आपके द्वारा शेयर किया हुए URL पर जब क्लिक करते है तो वो सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाता है जहा से आपने URL को short किया था फिर वो उस वेबसाइट पर जाता है जिस वेबसाइट की URL आपने शार्ट की थी।

    url shortener se paise kaise kamaye । best tarike in hindi

    तो अब हम बात करते है सबसे जरुरी टॉपिक पर, इंटरनेट की दुनिया में बहुत से URL Shortener वेबसाइट है आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको काफी साडी URL Shortener वेबसाइट मिल जायेंगे। हम आपको इस पोस्ट में best URL Shortener website के बारे में जानकारी देंगे जिनसे की आप अच्छा पैसा कमा सकते है,

    आप जब भी किसी भी URL Shortener वेबसाइट पर जायेंगे तो वह सबसे पहले आपको आपने अकाउंट बनाना होगा। हम आपके साथ कुछ top URL Shortener website के नाम शेयर कर देंगे आप उन पर अकाउंट बना सकते है , अकाउंट बनाने के बाद आपको Dashboard दिखयी देगा जहाँ से आप किसी भी URL को short कर सकते है।

    आप जिस भी भी URL link को short करना चाहते है उसे URL Shortener tool में paste करेंगे और वहस दिए गए shorter बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी URL आटोमेटिक short हो जाएगी।

    आप उस Short URL को कही भी शेयर करते है और शेयर करने के बाद उस पर जितने भी क्लिक होंगे वो आपको आकउंट के Dashboard में दिखाई देंगे। जब भी कोई यूजर आपकी short URL को ओपन करता है तो सबसे पहले 3 से 4 second के लिए उसे Ads दिखाई देंगे। उसी Ads से जो आपको income होगी वो आपके dashboard में दिखाई देगी।

    Facebook page बनाकर URL Shortener से पैसा कमाए।

    आज आपको एक छोटी सी ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे की आप अपने फेसबुक पेज पर यूआरएल शॉर्टनर का इस्तेमाल करके पैसा कैसे कमा सकते है।

    आप आपने फेसबुक अकाउंट पर जाये और वह एक फेसबुक पेज बनाये। जैसे की आपको मालूम होगा की आज कल लोगो को वीडियो देखने का शार्ट रील देखने का बहुत शौक है। तो जल्दी ट्रैफिक लेन के लिए लिए आप आपने फेसबुक पेज पर वीडियो की लिंक , शार्ट रील की लिंक, यूट्यूब वीडियो की लिंक URL Shortener से शार्ट करके शेयर करे।

    जब भी कोई आपके फेसबुक पेज पर वीडियो देखगे तो वो आपके द्वारा दी गई URL Shortener लिंक पर क्लिक करके जायेगा जिससे आपको इनकम होगी। पर आपको ये धयान रखना है कॉपीराइट का इशू न हो तो आप जो भी वीडियो की लिंक शेयर करने वाले उसे अच्छी तरह चेक कर ले नहीं फेसबुक आपके पेज को ब्लॉक कर देगा कॉपीराइट issue में। इस ट्रिक को इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा बना सकते है।

    दोस्तों एक और ट्रिक आपसे शेयर करेने जा रहा हूँ जिससे आप फॉलो करके टेलीग्राम चेनल से अच्छा पैसा बना सकते है।

    दोस्तों सबसे पहले आप एक Telegram Channel बना ले। और Channel का नाम movies Channel ऐसा कुछ रख ले। और टेलीग्राम में आप सही टाइप के शार्ट वीडियोस, मूवीज, सांग्स , पॉपुलर शोज के लिंक को URL Shortener के जरिये शार्ट करके शेयर कर सकते है। सबसे अच्छी बात ये है टेलीग्राम में कॉपीराइट वाला प्रॉब्लम आपको नहीं आएगा। और इस तरह आप टेलीग्राम से भी आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है।

    WhatsApp ग्रुप बनाकर URL Shortener से पैसा कमाए।

    दोस्तों आप WhatsApp ग्रुप में जा कर जितने ग्रुप हो सके ज्वाइन कर ले ऐसे ग्रुप ज्वाइन करे जहा आप लिंक्स को शेयर कर सके। WhatsApp पर भी शेयर करके आप अच्छी इनकम कर पाएंगे।

    आप को WhatsApp ग्रुप में शेयर करने का एक तरीका बताने जा रहा हु आप जो भी डेली गुड मॉर्निंग मैसेज , मोटिवेशनल मैसेज और फेस्टिवल पर जो मैसेज देते है उन सभी मैसेज में अपनी शार्ट लिंक को ऐड करे , और स्टेटस भी भी सॉर्ट लिंक का उसे यदि आप attractive message content किसी शेयर करते है तो लोग उसे आगे forward करते है इससे आपकी शार्ट लिंक भी फोरवोर्ड होगी और आपको जायदा से ज्यादा क्लिक मिलेंगे और आपकी इनकम और बाद जाएगी।

    Refer करके URL Shortener से पैसा कमाए।

    दोस्तों कुछ URL Shortener वेबसाइट ऐसे भी जहा से आप किसी को refer करते है तो बहुत अच्छी इनकम होती है। चलिये में आपको बनता हु की रेफेर इनकम लेने के लिए कहा से आपको आपकी रेफेर लिंक मिलेगी। तो सबसे पहले आप URL Shortener वेबसाइट पर जाये और अपना अकाउंट बनाये जैसे ही आपका अकाउंट बन जाये उसके बाद आप dashboard में जाये वहाँ से आप अपना रेफेर लिंक कॉपी कर ले। कॉपी करके जब भी आप किसी के साथ शेयर करते है तो आपकी रेफेर लिंक से ज्वाइन करता है और उनके ज्वाइन होने के कारन आपको एक अच्छी इनकम होती है।

    दोस्तों अभी तक आप ये समझ आ गया होगा की URL Shortener se Paise Kaise Kamaye ? अब में आपके साथ Best URL Shortener Website के नाम शेयर करने जा रहा जहाँ आप रजिस्टर करके अच्छी इनकम कर सकते है।

    आप URL Shortener वेबसाइट से प्रति 1000 view पर 10 $ से 14 $ तक की इनकम कर सकते है चलिए देर न करते हुए आपसे शेयर करते है Top URL Shortener website

    1 ) Adfly ( https://ay.gy/) :- दोस्तों Adfly वेबसाइट बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट है URL Shortener की दुनिया में और ये बहुत ज्यादा रिलाएबल भी है दोस्तों आपको जानकर ख़ुशी भी की ये वेबसाइट का High Pay करटी है दूसरी वेबसाइट के मुकाबले में।

    2) Shorte ST ( https://shorte.st) दोस्तों Shorte ST भी बहुत भरोसेमंद वेबसाइट है यहाँ भी आप रजिस्टर कर सकते है और ये वेबसाइट US audience के लिए सबसे अधिक pay करती है लगभग 14 $ तक pay कराती है।

    3 ) Za.gl ( https://za.gl/) दोस्तों Za.gl को जरूर एक बाद चेक करे ये भी शोर्टरन की दुनिया में अच्छी वेबसाइट है और ये काफी प्रसिद्ध भी अपनी सर्विसेज के लिए।

    4 ) OUO.io (https://ouo.io/) OUO.io URL Shortener वेबसाइट की ranking में 3rd नंबर पर है। OUO.io 30 days में दो बार पेमेंट करता है और इसका मिनिमम payment withdraw है 5$. OUO.io से आप 5 से 10$ तक आसानी से कमा सकते है और OUO.io 1000 view पर minimum 2$ पेमेंट की guaranty देता है।

    5 ) ShrinkMe (https://shrinkme.io) ShrinkMe में साथ काम करके आप बहुत जयदा भी कमा सकते है 10000 क्लिक पर 10000 $ तक कमाई ShrinkMe URL Shortener प्रोग्राम में जुड़कर कर सकते है।

    ShrinkMe से यदि Ireland से Traffic आता है तो यह कंपनी 18 $ की CPM पेमेंट दर देती है। यदि ट्रैफिक US से आता है तो 14 $ की CPM दर से पेमेंट करती है। और यदि ट्रैफिक UK और Australia से आता है तो 10 से 12 $ CPM की दर से पेमेंट कराती है।

    6 ) Shortzon (https://shortzon.com/) Shortzon रिलाएबल यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट है Shortzon यदि ट्रैफिक US से आता है तो 12 -13 $ की CPM दर से पेमेंट करती है।

    निष्कर्ष

    में उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी पोस्ट से काफी कुछ समझ में आ गया होगा की URL Shortener वेबसाइट क्या होती है और आप URL Shortener से पैसे कैसे कमाये। मैं कोशी की है की आपको पूरी जानकरी URL Shorteners in Hindi में मिले। यदि आपको फिर भी कुछ सवाल पूछना हो तो प्लीज आप हुए कमेंट करे हम आपके सवलों का जवाब देंगे और आपको किसी भी टॉपिक के बारे में जानने की ईच्छा हो तो आप कमेंट करके जररु बताये।

    हम feedback के लिए हमेशा ओपन है तो आप आपने फीडबैक जरूर दे जिससे की हम और जानकारिया आप तक अच्छे से पहुंचा सके। धन्यवाद्।

    FAQ

    URL Shortener शॉर्टनर से कितने पैसे कमा सकते हैं?

    ये सवाल हमेशा सबके दिमाग में आता है दोस्तों यदि आप प्रॉपर तरीके से URL Shortener की लिंक्स का उसे करेंगे तो मंथली आप 50000 से 100000 रूपये तक कमा पाएंगे।

    यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट क्या होती है?

    यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पर आप जाकर किसी भी बड़ी लिंक को आसानी से छोटा कर सकते है और इससे आप कमाई भी कर सकते है।

    1 View पर कितने रुपए मिलते है यदि हम यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट का इस्तमाल करते है ?

    दोस्तों आप 1000 View होने पर 2 $ से 10 $ तक कमा सकता है यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के द्वारा।

    सबसे अच्छा पेमेंट करने वाली URL Shortener वेबसाइट कौन सी है?

    TShorte.le सबसे ज्यादा पेमेंट कराती है। 1000 व्यू पर 10 $ तक इनकम हो सकती है आपको Shorte.le से।

    क्या URL Shortener वेबसाइट्स Safe हैं?

    जी हाँ safe है। URL Shortener का इस्तेमाल करने पर यूजर जो इस पर क्लिक करता है Ads दिखती है।

    Post a Comment

    Please Do not enter any comment spam link in comment box.

    Previous Post Next Post
    //